नई खुलने वाली शराब दुकानों का हिन्दू युवा मंच ने किया विरोध

शेयर करें...

राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच ने सामाजिक सौहाद्र के प्रतीक आंबेडकर चौक और श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र मां पाताल भैरवी (बर्फानी आश्रम) दोनों ही के निकट प्रस्तावित शराब भट्ठी खोले जाने का विरोध ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर संजय अग्रवाल से आज किया है।
उक्तशय की जानकारी देते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी और शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार ने संयुक्त रूप से बताया कि, शासन द्वारा स्थानीय आंबेडकर चौक और बर्फानी आश्रम के समीप शराब दुकान खोले जाने की जानकारी मिली है। शासन का उक्त फैसला निंदनीय है और अनुचित है। इनमें से आंबेडकर चौक आंबेडकर अनुयायियों के सामाजिक सौहाद्र का प्रतीक है तो वहीं बर्फानी आश्रम आस्था का केंद्र बिंदू है। ऐसे में दोनों ही स्थल शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक हैं। इतना ही नहीं दोनों ही स्थलों के आसपास के क्षेत्र रिहायशी और शांत क्षेत्रों में गिने जाते हैं। यह संपूर्ण क्षेत्र आने वाले दिनों में एक न्यू टाउन के रूप में विकसित होने लगा है, जिसे देखते हुए कई ब्रांडेड और बड़ी कंपनियां भी यहां पर अपने शो रूम्स खोल रही है। एक ओर जहां हम एक नये और विकसित शहर की कल्पना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शासन यहां पर शराब परोसना चाहती है। हमारे विरोध उठने से पहले शासन को स्वयं यह बात गंभीरता से सोचनी चाहिए थी। यदि ऐसे शांत और संभ्रांत क्षेत्र पर शराब दुकाने खोली जाती है, तो उक्त दोनों ही स्थल प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। स्वाभाविक है कि, शराबियों के जमावड़े और उनके यहां-वहां बैठकर पीने से जो असुविधा क्षेत्रवासियों को होगी, उसका शासन के पास कोई समाधान भी है। खेल के मैदान अघोषित रूप से शराबियों के मयखाने में बदल जायेंगे और शैक्षणिक संस्थान अहाते बन जाएंगे। शराब दुकान खुल जाने से महिलाओं और बच्चों का वहां से गुजरना दुष्वार हो जायेगा। महिलाएं छेड़खानी का शिकार होती रहेंगी तो वहीं अबोध बच्चों पर उसका बहुत बुरा असर पड़ेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। आसपास शैक्षणिक संस्थान और खेल के मैदान भी हैं। वो भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *