व्यापारी से ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

मोहला। अंबागढ़ चौकी नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ नौ लाख नब्बे हजार रुपए की फोन के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी बिपीनदास पिता मुकेश दास, उम्र 19 साल, निवासी-रांगाटाड, थाना-चन्द्रमंडी, जिला-जमुई राज्य बिहार, संदीप कुमार दास पिता स्व. फुलेश्वर दास, उम्र-21 साल, रांगाटाड, थाना-चन्द्रमंडी, जिला-जमुई बिहार को 20 नवंबर को बिहार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने अन्य सहयोगीगणों के साथ झारखंड एवं बिहार से लगे बार्डर पर सक्रिय रहकर मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों को अंजाम देते थे। सायबर पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते माह प्रार्थी दिलीप गुप्ता द्वारा थाना अंबागढ़ चौकी में ऑन लाइन फ्रॉड होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी ताजेश्वर दिवान के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन करते हुए घटना के सबंध में सभी पहलुओं की जांच कर मोबाईल टावर लोकेशन के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के बारे में पतासाजी कर गिरफ्तार किया है।
आरोपीगण अपने अन्य सहयोगीगणों के साथ में झारखंड एवं बिहार से लगे बार्डर पर सक्रिय रहकर ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से ठगी करते थे। आरोपियों के सहयोगी के द्वारा फर्जी तरीके से सिम लेकर एवं ठगी किये जाने के लिए फर्जी ऐप का लिंक बनाकर आरोपीगण को प्रदाय किया जाता था, जिसे आरोपी के द्वारा लोगों के नंबरो पर भेजा जाता था और लिंक को खोलने पर लोगो के मोबाईल को हैक करके लोगो के मोबाईल में आने वाले बैंक से सबंधित ओटीपी को अपने मोबाईल में फारर्वड कर ठगी करते थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *