आयुक्त विश्वकर्मा पहुंचे वार्डो में सफाई देखने, नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैंड में साफ-सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जांच

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सुबह आकस्मिक रूप से साफ सफाई देखने वार्डो में पहुंचे और नंदई, गंज चौक, लोहार पारा, पुराना बस स्टैंड में सफाई का निरीक्षण कर हाजरी रजिस्टर की जांच किये और निर्धारित समय तक साफ सफाई करने स्वास्थ्य अमला को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा नंदई चौक में साफ सफाई का निरीक्षण कर चौक एवं सडक की नियमित सफाई करने, कचरा प्रतिदिन उठाने निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव से कहा कि नंदई के मुक्कड में एक किनारे कचरा एकत्रित कराये और उसे तत्काल उठाये, जिससे यातायात बाधित न हो। उन्होंने नंदई फ्लाई ओव्हर के नीचे डिस्पोजल, झिल्ली पन्नी देख गैंग लगाकर सफाई कराने निर्देशित किये तथा संबंधित को नोटिस जारी करने कहा, अपालन पर जप्ती एवं अर्थदंड लगाने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने गंज चौक में साफ सफाई देख कहा कि इसी प्रकार प्रतिदिन सफाई करे और चौक-चौराहों के नाली-नालों व सड़कों की अच्छे तरीके से सफाई कराये। उन्होंने पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख प्रतिदिन कचरा उठाने निर्देशित किये, बस स्टैंड में झिल्ली पन्नी पाये जाने पर नागरिकों से चर्चा कर साफ सफाई रखने, दुकानदारों से झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने समझाईश दिये। उन्होंने हाजरी रजिस्टर की जांचकर कर्मचारियों के संबंध मे जानकारी लेकर कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक सफाई कार्य करेंगे, बिना कारण अनुपस्थित नहीं रहेंगे।
भरकापारा एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर सेंटर बंद पाये जाने तथा साफ सफाई के अभाव में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सेंटर प्रभारी को समय में सेंटर खोलने, प्रतिदिन सफाई करने, कचरा पृथककरण करने कड़ाई से निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण गाड़ी समय पर वार्डो में निकले एवं शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करें। उन्होंने सेन्टर के बाहर नल का पानी बहने पर टोटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेन्टर के काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने पुराना बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर सुलभ के संचालक को कहा कि सुलभ में साफ सफाई के अलावा उपयोग करने वालों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *