छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तर कर भेजा जेल

शेयर करें...

राजनांदगांव। प्रार्थिया शाम 4.30 बजे अपने गांव से पड़ोस के गांव सांगिनकछार अपनी स्कूटी में अकेली जा रही थी कि तभी एक मोटर सायकल नंबर सीजी 25-एल 7787 के चालक देवनाथ पारधी द्वारा पीड़िता को अकेली पाकर चलती गाडी में गलत नियत से हाथ पकड़ लिया। पीड़िता द्वारा हाथ छुड़ाने पर भी छेडखानी करने लगा, जिस पर पीड़िता के द्वारा पुलिस चौकी तुमडीबोड़ में लिखित आवेदन करने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 465/2024 धारा 74, 75 (2), 78, 351 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा सर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक सर के दिशा-निर्देशन पर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता-तलाश कर आरोपी देवनाथ पारधी पिता कन्हैया पारधी, उम्र 23-वर्ष, निवासी ग्राम कोलिहापुरी, ओपी चिचोला को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 11.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, महिला प्रधान आरक्षक चंद्रकली कंवर, आरक्षक थलेश देशमुख, राकेश वर्मा, देवानंद परतेती का कार्य सराहनीय रहा।

Leave a Reply