डोंगरगढ़-कटघोरा रेल मार्ग के भू-अर्जन व प्रारंभिक कार्यो हेतु 300 करोड़ स्वीकृत
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक उपरांत डोंगरगढ़-कटघोरा नवीन रेल मार्ग हेतु भू-अर्जन एवं प्रारंभिक निर्माण कार्य हेतु 300 करोड़ की राशि स्वीकृत प्रदान करने पर सांसद संतोष पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश मे अब डबल ईजन की सरकार का जादू दिखने लगा है। सांसद श्री पांडेय ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री ने बजट 2024 में उक्त रेल मार्ग हेतु राशि का प्रावधान किया था, जिसे छत्तीसगढ़ रेल कॉरपोरेशन की आयोजित बैठक मे स्वीकृत किया है, जिससे रेल मार्ग के प्रारंभिक निर्माण कार्य एवं भू-अर्जन के कार्य चालू हो सकेंगे। सांसद पांडेय ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने द्वेष पूर्वक शासन करते हुए उक्त रेल मार्ग को लंबित रखा था, उनके द्वारा मार्ग मे अनुचित बदलाव के भी प्रयास किए गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल मे रेल मंत्रालय द्वारा उक्त रेल मार्ग के लिए 500 करोड़ जारी किया गया था, जिस पर किसी भी प्रकार का निर्णय न लेने के कारण निर्माण कार्य लंबित होते रहा।
सांसद पांडेय ने आगे कहा कि-हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे की पंक्ति को चरितार्थ करते हुए काम कर रही भाजपा की सरकार नित नए आयम गढ़ रही है। पूर्व की भाजपा सरकार मे ही डोंगरगढ़-कटघोरा रेल मार्ग की स्वीकृति प्राप्त हुई थी एवं वर्तमान की भाजपा सरकार ही उसे आगे बढ़ाने का काम कर रही है। नवीन रेल मार्ग के महत्व को बताते हुए सांसद पांडेय कहा कि मुबंई हावडा मुख्य रेल मार्ग पर लगातार बढ़ते रेल के दबाव के कारण यात्री व मालगाड़ी ट्रेन आये दिन विलंब से चलने की खबरें आती है, नवीन रेल मार्ग के बन जाने से रेल्वे ट्रैफिक को डोंगरगढ़-कटघोरा मार्ग पर डायर्वट कर मुंबई-हावडा मुख्य रेल मार्ग पर दबाव को कम किया जा सकता है। रेल मार्ग हेतु राशि की स्वीकृति प्रदान करने पर सांसद पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अवश्नी वैष्णव, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)