यास्मीन और नीलिमा का चयन विश्व विद्यालयीन फुटबॉल स्पर्धा में
राजनांदगांव। संस्कारधानी नगरी के शॉकर ट्रेनिंग स्कूल में कोच तरविंदर सिंह रंधावा और किशोर माहेश्वरी से नियमित तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं दो प्रतिभावान महिला खिलाड़ी यास्मीन साहू और नीलिमा भीमटे का चयन विश्व विद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये हुआ है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन के माध्यम से संस्कारधानी नगरी को गौरन्वित किया है। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन बीते 19 अक्टूबर को दुर्ग जिले के विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित ट्रायल में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। बता दें कि, यास्मीन और नीलिमा वर्तमान में दुर्ग जिले में चल रहे विशेष अभ्यास सत्र में पसीना बहा रही हैं। हेमचंद यादव विश्व विद्यालय की महिला खिलाड़ियों की टीम आगामी 26 अक्टूबर को विश्व विद्यालयीन स्पर्धा में भाग लेने मणिपुर के लिये रवाना होगी। प्रशिक्षकों नें बताया कि, दोनों ही बहुत ही मेहनती और होनहार खिलाड़ी है। दोनों ही महिला खिलाड़ियों नें कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनके निरंतर परिश्रम, अथक प्रयास और उसकी लगन नें ही उसे इस मुकाम पर पहुंचाया है। दोनों ही खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर शॉकर ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षक और साथी खिलाड़ियों ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)