कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो की समीक्षा बैठक
मोहला। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो विकासखण्ड मोहला की समीक्षा बैठक कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय मोहला-मानपुर-अं.चौकी के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में श्री विजेन्द्र सिंह पाटले अपर कलेक्टर, श्री फत्तेराम कोसरिया जिला शिक्षा अधिकारी, श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोहला, श्री खोमलाल वर्मा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा मोहला, श्रीमती धनेश्वरी कोड़ापे अधीक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो, श्री हेमंत कुमार नेताम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, श्री लुबेल चिरामें सदस्य शाला प्रबंधन समिति, राम्हूराम मंडावी पालक, श्री योगेश्वर रावटे पालक, श्रीमति अनिता मरकाम सदस्य शाला प्रबंधन समिति, श्रीमती अंजोरी बाई कोमरे पालक, श्रीमती सरिता हारमें पालक, श्रीमती शशिकला कोर्राम पालक उपस्थित थे।
बैठक में सत्र 2019-20 से 2023-24 तक आडिट रिपोर्ट पर चर्चा किया गया। संस्था में कक्षावार प्रवेशित दर्ज संख्या, संस्था में स्वीकृत/कार्यरत/रिक्त पद की जानकारी लिया गया। पार्ट टाइम टीचर हेतु वाक इन इंटरव्यू के द्वारा चयन करने का निर्देश दिया गया। बच्चों को शारीरिक विकास के हेतु पौष्टिक भोजन के रूप में अण्डे, सोयाबीन बड़ी व मांसाहारी भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। विद्यार्थियों को सत्र 2024-25 में वितरित आवश्यक सामग्री साबुन, तेल, तौलिया, शाला गणवेश, ब्लेजर, स्वेटर आदि के संबंध में पालको से चर्चा किया गया। शाला प्रबंधन समिति के बैठकों की जानकारी लिया गया। अधीक्षिका द्वारा प्रतिमाह बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की जानकारी दिया गया। त्रैमासिक आंकलन में दर्ज 100 बालिकाओं में 37 ए ग्रेड, 38 बी ग्रेड, 12 सी ग्रेड, एवं 13 डी ग्रेड से उत्तीर्ण हुए हैं। सी एवं डी ग्रेड प्राप्त बालिकाओं को कोचिंग कराकर ए या बी ग्रेड में लाने का योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
रक्षाबंधन के अवसर पर राष्ट्रपति भवन दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो विकासखण्ड मोहला की होनहार छात्रा कुमारी वर्षा सुधाकर से सौजन्य मुलाकात करने पर कलेक्टर महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
शाला में प्रवेश उत्सव, पालक सम्मेलन, वार्षिक उत्सव एवं न्योता भोजन कराने के लिए प्रसन्नता व्यक्त किया गया। कक्षा 8वीं में दर्ज 43 बालिकाओं को प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु कोचिंग कराने हेतु निर्देश दिया गया।
साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद के लिए बालिकाओं में प्रतिस्पर्धा करने के लिए दो सदनों में विभाजित कर प्रतियोगिता आयोजित करें। एक्सपोजर विजिट में बालिकाओं को विगत वर्ष मैत्री बाग भिलाई एवं उर्जा पार्क राजनांदगांव का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया था । इस सत्र में भी बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण कराने का निर्देश दिया गया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)