कलेक्टर ने की शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा

शेयर करें...

मोहला। कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभागों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों को उच्च तकनीकी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपने निर्धारित एजेंसी के माध्यम से तकनीकी मापदंड का पालन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिला पिछड़ा है और यहां विकास की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखकर अधिकारी विभागीय निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति व गति लाएं। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों में कुपोषण की दर को कम करने के लिए विशेष गुणवत्ता युक्त सुपोषण आहार प्रदाय करना सुनिश्चित करें। राज्य स्तर पर निर्धारित पोषण ट्रैक ऐप में भी डाटा एंट्री कार्य प्रतिदिन करने निर्देशित किया गया है। जिले में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों को अभिलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाएं। प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य को आवास मित्र की देखरेख में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने कहा गया है। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों, आश्रमों में न्योता भोज कार्य में अपना योगदान देवें। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को सामाजिक, पारिवारिक खुशनुमा माहौल में अच्छी गुणवत्ता युक्त भोजन ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि आपका एक एक छोटा सा प्रयास बच्चों के बचपन को संवारने के साथ ही उसके चेहरे में मुस्कान लाने में सार्थक सामाजिक पहल साबित होगा। इससे बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की दिशा में सार्थक कदम साबित होगा।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन निर्धारित समयावधि में हो, इसका पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। निर्धारित समय में सभी स्वास्थ्य केंद्र खुले और बंद होनी चाहिए। सभी स्वास्थ्य अधिकारी अपने निर्धारित सेवा केंद्र में उपस्थित रहें। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शुभांगी गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *