प्रधानमंत्री आवास योजना से आत्म सम्मान से जीने का मिला सहारा
मोहला। प्रधानमंत्री आवास योजना ने अनेकों ऐसे हितग्राही, जिनका अपना मकान नहीं होने से होने वाली परेशानी से निजात दिलाने में मददगार साबित हुआ है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते मकान नहीं बना पाने वाले ऐसे हितग्राहियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुआ है। मानपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत मरकेली निवासी रसिदा बेगम के जीवन में खुशहाली लेकर आया है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से वह पक्के मकान में अपने परिवारजनों के साथ रहती है। कच्चे मकान से होने वाली अनेक परेशानियों से अब उसे छुटकारा मिल गया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके जीवन में एक नया खुशहाली मनाने का मौका दिया है। अब वह अपने परिवार जनों के साथ अपने जीवन के सबसे बड़े सपने को साकार होता देख खुशी-खुशी के साथ जीवन व्यतीत कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति परिवार सहित आभार व्यक्त की है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)