छुरिया के बाढ़ प्रभावित लोगों ने जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ कलेक्टर से मिले
राजनांदगांव। पिछले दिनों जिलें में हुई भीषण बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों का बुरा हाल है। खासकर छुरिया क्षेत्र के ग्रामीण ईलाकों में बरसात कहर बनकर टूटी है। अनेक पुल-पुलियों को नुकसान पहुंचा है। कईयों के घर ढह गये है तथा सड़क मार्ग को भी काफी नुकसान हुआ है, इसको लेकर आज जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल व महामंत्री रविन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों व बाढ़ प्रभावित लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर संजय अग्रवाल से मिलकर तत्काल राहत उपाय किये जाने की मांग की।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश को बताया कि ग्राम झिथराटोला, हालेकोसा, भंडारपुर, बनियाटोला, मगरधोखरा क्षेत्र में बाढ़ से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। झिथराटोला से मगरधोखरा का पुल जो झूरानदी में बना हुआ है, पूरी तरह टूट चुका है। हालेकोसा, बनियाटोला व भंडारपुर में दर्जनों मकान ढह गये है। हालेकोसा के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान को काफी नुकसान हुआ है। सैकड़ों कट्टा चॉवल, नमक व शक्कर पानी में भीग गये है। इसी प्रकार भंडारपुर का पुल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षेत्र के किसान व नागरिक काफी परेशान है। अतएव उन्हे तत्काल राहत प्रदान किया जायें। जिस पर जिलाधीश ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत का कार्य एवं एप्रोच रोड का कार्य प्रारंभ हो जायेगा तथा प्रभावितों की शासन द्वारा पूरी मदद पूल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, पदुम साहू, पतिराम साहू, शांता पंचारे, टीकम साहू, संतोष साहू, जेठ कुमार चंद्रवंशी, हेमंत साहू सहित अनेक लोग शामिल थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)