नगर निगम सभागृह में गणेश पर्व प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन
राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित गणेश पर्व प्रतियोगिता में चयनित समितियों को पुरूस्कार वितरण करने निगम सभागृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर सहित नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, राजेश जैन रानू, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, गगन आईच व पार्षद प्रतिनिधि मदन मंटू यादव ने गणेश समितियों को पुरूस्कृत किया।
गणेश पर्व प्रतियोगिता में चयनित गणेश समितियों में महापौर एवं अतिथियों ने सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति सदर बाजार बसंतपुर थाना के पास को 6 हजार रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त महाराजा मंडल गणेश उत्सव समिति कामठी लाईन को 4 हजार रूपये का चेक व तृतीय स्थान प्राप्त पाटीदार गणेश उत्सव समिति पाटीदार भवन को 3 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार विसर्जन झांकी प्रतियोगिता के अ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त बाल समाज गंज लाईन को 41 हजार रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त सुमति मंडल कामठी लाईन को 21 हजार रूपये का चेक एवं तृतीय स्थान प्राप्त बस स्टैंड गणेश उत्सव समिति पुराना बस स्टैंड को 11 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही विसर्जन झांकी के ब वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त गंज गणेश उत्सव समिति भारत माता चौक को 31 हजार रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त तिरंगा मंडल कमल टाकीज चौक को 18 हजार रूपये का चेक एवं तृतीय स्थान प्राप्त महावीर मंडल गणेश उत्सव समिति बालगोविंद चौक को 10 हजार रूपये का चेक प्रदान कर पुरूस्कृत किया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कारधानी की झांकी पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है, यहां की झांकी राजधानी रायपुर के अलावा अन्य शहरों में जाती है। उन्होंने कहा कि गणेश समितियों की मांग पर गत वर्ष से पुरूस्कार राशि बढ़ाई गई थी, उसी के आधार पर इस बार भी पुरूस्कार दिया जा रहा है। उन्होंने गणेश समितियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप लोगों की मेहनत का रंग पूरे प्रदेश में दिखता है, इस वर्ष भी गणेश उत्सव आप लोग और जोर-शोर से मनाये इसके लिये मैं शुभकानाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा गणेश पर्व में सड़कों का मरम्मत, साफ सफाई कर अतिरिक्त झाडियां काटने, विद्युत व्यवस्था आदि कार्य झांकी के पूर्व किया जायेगा।
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त समितियों को बधाई देते हुये कहा कि शहर की कुछ समितियां झांकी खुद बनाते है और कुछ समितियां बाहर से झांकी मंगाते है, यहां झांकी निर्माण होने से लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के कारण शहर में अच्छा माहौल बनता है। उन्होंने महापौर एवं आयुक्त से कहा कि झांकी का रूट तय हो चुका है, झांकी निकलने के पूर्व रूट की सडकों का मरम्मत कराया जाये।
निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि राजनांदगांव की हॉकी व झांकी देश एवं प्रदेश में प्रसिद्ध है, महाराष्ट्र मुंबई में गणेश पर्व उत्साह से मनाते है, लेकिन मैं पिछली बार राजनांदगांव में देखा कि आप लोगों समर्पित होकर जीवंत गणेश झांकी बनाते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की झांकी मैंने पहली बार देखा झांकी का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समितियों को बधाई दिये।
गणेश समिति के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुये कहा कि गणेश प्रतियोगिता का परिणाम विसर्जन के एक सप्ताह के अंदर घोषित हो जानी चाहिये। साथ ही स्थानीय स्तर पर झांकी निर्माण करने वाले समितियों को प्रोत्साहित करना चाहिये। महापौर श्रीमती देशमुख ने पदाधिकारियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। गणेश पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रभारी सदस्य गणेश पवार ने एवं संचालन प्र.कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे सहित अधिकारी, कर्मचारी, गणेश समिति के पदाधिकारी, पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)