साफ-सफाई में गुणात्मक सुधार लाने एवं राजस्व डिमांड दुरूस्त करने आयुक्त पहुंचे वार्डो में
राजनांदगांव। आयुक्त अभिषेक गुप्ता तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ साफ सफाई में गुणात्मक सुधार लाने, निर्माण कार्य का जायजा लेने सुबह वार्डो में पहंुच रहे है। इसके अलावा राजस्व वसूली के लिये भौतिक सत्यापन कर डिमांड दुरूस्त भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आयुक्त के साथ निगम के अधिकारी 18 एकड, पूनम कालोनी, ममता नगर में जाकर साफ सफाई का जायजा लिये एवं राजस्व डिमांड दुरूस्तीकरण के लिये जीई रोड तथा कालोनी क्षेत्र का निरीक्षण किये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने 18 एकड एसएलआरएम सेंटर पहंुच कचरा संग्रहण एवं कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर सेन्टर में ही कचरा निपटान करने सेंटर प्रभारी को निर्देश देते हुये प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण कर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करने कहा। उन्होंने वार्ड में सफाई देख हाजरी रजिस्टर की जांचकर प्रतिदिन निर्धारित समय तक साफ सफाई कराने के निर्देश वार्ड प्रभारी को दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों, गलियों में प्रतिदिन झाडू लगे व कचरा उठाये। लोगों को कचरा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण दीदीयों को देने अपने आसपास साफ सफाई रखने स्वच्छता अपनाने समझाईश देवे।
ज्यादा बारिश होने से ममता नगर अंडर ब्रिज में पानी भरान की स्थिति निर्मित होने पर आयुक्त श्री गुप्ता ने तकनीकी अधिकारियों से कहा कि पानी निकासी के लिये पंप हाउस में तीनों शीफ्ट में कर्मचारी तैनात रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पानी निकासी के लिये मोटर पंप तो चलाया जाता है, लेकिन ज्यादा बारिश में पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो उसके लिये एक अतिरिक्त पंप जो चलता है, उस समय चौकसी बढ़ावे तथा दो अतिरिक्त पंप को हर समय दुरूस्त रखा जावे, संबंधित अधिकारी प्रतिदिन मानिटरिंग करें तथा कर्मचारी हर समय तैनात रहे। उन्होंने कहा कि अंडर ब्रिज से दिन भर आवागमन होती है, इसमें परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व वसूली के लिये किये जा रहे डिमांड दुरूस्तीकरण के तहत राम दरबार मंदिर के सामने जीई रोड के बड़े व्यवसासियों के व्यवसायिक क्षेत्र के डिमांड देख मोबाईल एम्प से डिमांड निकाल नया डिमांड तैयार करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उनके द्वारा लखोली, कंचनबाग, सन सिटी क्षेत्र के व्यवसायिक एवं घर के डिमांडों की जानकारी लेकर गठित टीम, जिनके द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से डिमांड निकालकर नये सिरे से डिमांड दुरूस्तीकरण की जा रही है, उनकी प्रगति की जानकारी लेने, कार्य की गति बढ़ाने राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम सहित तकनीकी, स्वास्थ्य एवं राजस्व अमला उपस्थित था।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)