जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी. शमसुल आलम ने बाईपास सड़क की मरम्मत करवाने संभाग आयुक्त तथा कार्यपालन अभियंता के नाम पीडब्लूडी विभाग को सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव। जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी. शमसुल आलम ने संभाग आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता के नाम पेंड्री से सीआईटी कॉलेज तक बनी बाईपास सड़क तथा हरदी से सुरगी मार्ग के मुख्य मार्ग से लगे आसपास के गांव जाने वाली सड़क की मरम्मत करवाने ज्ञापन सौपा है। इंजी. शमसुल आलम ने कहा पूर्व में भी दो बार लोक निर्माण विभाग में आंदोलन कर बाईपास सड़क की मरम्मत जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम द्वारा करवाई जा चुकी है, अब बाईपास में जगह जगह सड़कों में गढ्ढे दिखाई पड़ रहे हैं, तत्काल प्रभाव से मरम्मत करवाए। लोक निर्माण विभाग साथ ही साथ हरदी से सुरगी जाने वाली मुख्य मार्ग से कई गांव में सड़क जाती है, जिसकी स्थिति जर्जर है, कभी भी एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। पिछली बार जोगी कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया था, जिसमें हरदी से सुरगी मार्ग सड़क मार्ग कागज में बन चुकी थी, पर वास्तविकता में सड़क गायब थी। शमसुल आलम ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से मुलाकात कर संज्ञान में लाया है, जिसमें अभियंता ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षण कर मरम्मत करवाने का अस्वासन दिया। मरम्मत जल्द नहीं करवाने पर उग्र प्रदर्शन की बात कही है। इस अवसर पर जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिला महासचिव मिलाप बघेल, जिला महासचिव नमन पटेल, सोमेश साहू, सुरेंद्र कुमार देवांगन, आकाश साहू, संदीप सूर्यवंशी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)