पुलिस जवानों को कराया गया बलवा ड्रील का अभ्यास
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर ऑप्स एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित आरक्षी केन्द्र, राजनांदगांव में पुलिस जवानों को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया। इस दौरान रक्षित केन्द्र के पुलिस जवानों को अलग-अलग दायित्व की भूमिका देकर अभ्यास कराया गया। उपद्रव करने वाले बलवाइयों को कानून व्यवस्था न तोड़ने की समझाइश देते हुए, केन पार्टी, लाठी पार्टी, अश्रु गैस का प्रयोग किया गया। पुलिस जवानों से आगामी कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया। बलवा ड्रील अभ्यास करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए और अच्छे से बलवा ड्रील का अभ्यास किए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर द्वारा जवानों को ब्रीफ कर वीआईपी ड्यूटी, लॉ इन आर्डर ड्यूटी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश देकर कर अपने अनुभव को साझा कर आवश्यक बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)