कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का विरोध, विहिप-बजरंग दल ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलकत्ता में हुए ट्रेनी डॉक्टर मोमिथा देबोनाथ के साथ हुए दुष्कृत्य और उसकी हत्या के विरोध में देशभर के डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। देशभर के समस्त डॉक्टरो के समर्थन और मृत ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के द्वारा महावीर चौक से एक रैली निकालकर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, हत्यारों को फांसी दो, माता-बहनों का अपमान नहीं सहेगा हिंदूस्तान, मृत डॉक्टर को शीघ्र न्याय दिलाया जाए, नारा लगाते हुए जय स्तंभ तक पहुंचकर, वहां दीप प्रज्ज्वलित कर डॉक्टर मोमिथा देबोनाथ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और हत्यारे को शीघ्र फांसी देने की मांग करते हुए साथ ही साथ पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खाश्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, क्योंकि पश्चिम बंगाल मे महिलाओं और हिन्दू समाज पर अत्याचार बढ़ गया है। आये दिन वहां महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें सुनाई देती है, इसलिए पश्चिम बंगाल को तालिबान बनाने से बचाने के लिए ममता बनर्जी सरकार को बर्खाश्त किया जाए, ताकि वहां की माता-बहनों कि इज्जत, मान-सम्मान की रक्षा हो सके।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठजन नंदू राम साहू, अरुण गुप्ता, नीरज बाजपाई, योगेश बागड़ी, लव मिश्रा, अनूप श्रीवास, शुभम महाराज, सुनील सेन, अंकित खंडेलवाल, बाबाजी, अखिलेश गुप्ता, भरत साहू, दीपक सिंह, दामू भूतड़ा, योगेश वैष्णव, विमल गुप्ता, नरोत्तम ठाकुर, मनीष खंडेलवाल, प्रिंस, जैकी सोनकर, मनीष सर्वा, राहुल ताम्रकार, संतोष टूरहाते, प्रवीण शर्मा, अमन शर्मा, बाऊवा अग्निहोत्री, ऋषभ मल, पापू सेन, योगराज सेन, मातृशक्ति से कांति मौर्य, अंजली वाडेकर, बुलबुल श्रीवास, खुशबू नागदेवे, खुशी नागदेवे, खिलेश्वरी साहू, एवं अधिक संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं माताएं बहने उपस्थित रहें।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *