सफाई निरीक्षण में गांधी चौक, दुर्गा चौक, बांसपाई पारा, सागरपारा की सफाई देख स्वतंत्रता दिवस में शहर की समुचित सफाई करने आयुक्त ने दिये निर्देश

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सफाई निरीक्षण की कड़ी में आज प्रातः वार्ड क्रमांक 38, 39 व 40 के गांधी चौक, दुर्गा चौक, बांसपाई पारा, सागरपारा क्षेत्र में घुमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने हाजरी रजिस्टर की जांचकर सभी कर्मचारी उपस्थित रहने, बिना कारण व स्वीकृति के छुट्टी नहीं लेने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित समय तक सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। कल स्वतंत्रता दिवस पर चौक-चौराहों की समुचित सफाई कर कचरा उठावे तथा चुना लाईन डाले। घर वालों एवं दुकानदारों से कचरा संग्रहण गाड़ी में कचरा डालने समझाईश देंवे, नाली या उसके आसपास कचरा डालने पर संबंधित से जुर्माना वसूले। सागरपारा एसएलआरएम सेंटर निरीक्षण कर आयुक्त ने सेंटर प्रभारी से स्वच्छता दीदीयों की जानकारी लेकर कहा कि सभी स्वच्छता दीदी समय पर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने निकले और घर में ही कचरा पृथक करने समझाईश देवे तथा घर व व्यवसायिक अलग-अलग निर्धारित दर पर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करें।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बासपाई पारा में नाला निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने तथा कलवट का काम शीघ्र चालू कराने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से कहा। उन्होंने कहा कि संबंधित वार्डो के सभी स्वीकृत कार्य प्रारंभ करावे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुर्गा चौक, गांधी चौक क्षेत्र के बड़े बिल्डिंगों तथा दुकानों का जायजा लेकर डिमांड से मिलान किये तथा असमानता पाये जाने पर राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन से कहा कि शासन के निर्धारित मापदण्ड व दर के आधार पर डिमांड तैयार करें तथा उसके अनुसार सभी वसूली प्रभारी वसूली करें।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि कई घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के एरिया एवं डिमांड में भिन्नता है, जिसके कारण लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हो पा रही है, यह गंभीर मसला है। उन्होंने राजस्व अधिकारी से कहा कि भौतिक सत्यापन कर सही डिमांड तैयार कर डिमांड के अनुरूप वसूली करावे, अपालन पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी, वसूली हेतु टीम गठित करें। उन्होंने दुर्गा चौक स्थित अरिहंत ज्वेलर्स व अतिशय ज्वेलर्स के संचालक द्वारा करों का भुगतान नहीं करने पर उन्हें नोटिस जारी करने कहा, नोटिस उपरांत भी उनके द्वारा राशि जमा नहीं करने पर दुकाने सील करने राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन करदाताओं के द्वारा करो का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनका नल विच्छेदन एवं दुकानें सील करने की कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, उप अभियंता तिलक राज धु्रव व सुश्री आयुषी सिंह स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी तथा स्वास्थ्य व राजस्व अमला उपस्थित था।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *