अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही ड्राय डे पर थी खपाने की तैयारी, दो कोचिया पुलिस के हत्थे चढ़े
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री-परिवहन, जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में दिनांक 13 अगस्त 2024 को थाना छुरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि देशी शराब भट्ठी के पास कुछ लोग आने जाने वालों से अतिरिक्त शराब खरीदवाकर जमा कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के देशी शराब भट्ठी के पास मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जो मौके पर कुलेश्वर कुमार लाउत्रे से एक एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 08-एजे 6942 में रखा 100 नग देशी प्लेन मदिरा कीमती 8000 रूपये कुल कीमती 68000 रूपये एवं टिकेश पाल से एक प्लेजर स्कूटी वाहन क्रमंाक सीजी 08-एवी 1381 में रखा 101 नग जम्मू डिलक्स ग्राण्ड कोलंबिया एवं सेण्डीकेट व्हीस्की कीमती 13130 रूये कुल कीमती 73130 रूपये कुल जुमला कीमती 141130 रूपये शराब जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, प्रधान आरक्षक अंजीत नेताम एवं आरक्षक जयराम निषाद, साइबर सेल प्रभारी विनय पम्मार, परिवेश वर्मा का विशेष योगदान रहा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)