स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नई दिल्ली की टीम ने किया ग्रामों में संचालित एवं क्रियान्वित कार्यों का निरीक्षण

शेयर करें...

राजनांदगांव। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नई दिल्ली की निदेशक श्रीमती स्वप्ना रेड्डी एवं कंसलटेंट नीरज तिवारी द्वारा राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में संचालित एवं क्रियान्वित कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, राज्य सलाहकार पुरूषोत्तम पंडा एवं श्रीमती मधुरिमा, परियोजना निदेशक-डीआरडीए हेमंत ठाकुर एवं सीईओ जनपद पंचायत चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके उपस्थित थी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नई दिल्ली के निदेशक श्रीमती स्वप्ना रेड्डी एवं कंसलटेंट नीरज तिवारी द्वारा राजनांदगांव जिला अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत अर्जुनी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र तथा ग्राम पंचायत अमलीडीह में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण किया तथा आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के मॉडल ग्राम पंचायत चिल्हाटी, आमाटोला, गोपलिंचुवा का निरीक्षण किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत संचालित एसएलडब्ल्यूएम, ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सामुदायिक शौचालय सह व्यवसायिक परिसर के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी भी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिला स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, ब्लॉक समन्वयक एवं अन्य संबंधित अधिकारी, ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव, वाटरएड से राजू राठौड़ एवं एबिस पहल की टीम उपस्थिति थी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *