चावल चोरी : सहयोग करने वाला चालक साथियों सहित गिरफ्तार

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

राजनांदगांव. कोतवाली थाना अंतर्गत चावल चुराने के मामले में गिरफ्त में आए आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. ट्रक चालक मुख्य आरोपी है जिसकी सूचना पर सहयोगी चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

शहर कोतवाल एमन साहू के मुताबिक इन पर अपराध क्रमांक 474/24, 475/24, 476/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर जाँच की जा रही थी. दरअसल, अलग-अलग शिकायत दर्ज हुई थी कि शासकीय सेवा में लगे ट्रकों से चावल की बोरियाँ चुराई जा रही हैं.

आरोपियों से कुलजमा 101 कट्टा चावल जोकि दो लाख दो हजार का होता है, बरामद कर लिया गया है. एक-एक नग मोटर साइकिल व ईरिक्शा की भी जब्ती दिखाई गई है लेकिन पुलिस विज्ञप्ति में इनके नंबर नहीं दिए गए हैं.

कौन-कौन है आरोपी . . .

पुलिस ने ट्रक चालक उमेश (30) पिता डेरहाराम साहू साकिन शीतला मंदिर, चमरीपारा, लखोली, थाना कोतवाली सहित भारत (31) पिता स्वर्गीय कल्याण साकिन मुरूम खदान, संतोषी नगर लखोली, उमेश विश्वकर्मा (23)पिता परमानंद साकिन बैगापारा, नंदू सेलून के पास लखोली, ईश्वर (30) पिता इंदू साहू साकिन संतोषी नगर लखोली को गिरफ्तार किया है.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में सफल कार्रवाई करने वाली इस टीम में टीआई के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय बरेठ, सहायक उप निरीक्षक इसराफिल खान, प्रधान आरक्षक जी. सिरिल, मिलन साहू, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, रंजीत चौरसिया, कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल शामिल थे.

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *