आम जन हितैषी बजट, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है : बिशेसर दास

शेयर करें...

राजनांदगांव। वरिष्ठ भाजपा नेता, नवाचारी कृषक एवं सांसद प्रतिनिधि बिशेसर दास साहू ने मंगलवार को जारी केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा है कि यह बजह आम जनता का हितैषी बजट है जिसमे मोदी सरकार ने सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा है। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिशेसर दास साहू ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने जो बजट पेश किया है वह सर्वोन्मुखी है। कृषि कार्य के लिए 152 लाख करोड़ रुपए, महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए, 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शहरी आवास योजना के लिए अलग से योजना बनाई गई है। बेरोजगारों के लिए 2 लाख करोड़ खर्च करके 4 करोड़ बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर नौकरी दिया जाएगा, यह अपने आप में बहुत बड़ी योजना है। कौशल विकास में प्रशिक्षित लोगों के लिए मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़कर 20 लाख किया गया है इससे सभी लोगों को रोजगार मिलेगा और वह अपने स्तर पर अन्य लोगों को रोजगार देने में सक्षम होंगे। कृषि विकास मे दलहन और तिलहन को फोकस किया गया है, किसानों को बिजली मुफ्त देने के लिए सौर ऊर्जा से बिजली के कनेक्शन हेतु विशेष छूट का प्रावधान किया गया है, जिसका सीधा लाभ किसान उठाएंगे और कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। बिशेसर दास साहू ने आगे कहा कि कैंसर की दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्स-रे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूड्स का सस्ता किया जाना इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार की सोच कितनी दूरदर्शी है। 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, ईपीएफओ में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी, जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई-वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
बिशेसर ने कहा कि किसानों का विशेष ख्याल रखते हुए 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी। 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बिशेसर दास साहू ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट देश के विकास को और ऊंचाइयों पर ले जाने वाला बजट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *