ऐतिहासिक होगा विधानसभा घेराव : राजेन्द्र साहू
राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्तावित विधानसभा घेराव के संबंध में शहर एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक 21 जुलाई रविवार को प्रभारी वरिष्ठ नेता राजेंद्र साहू जी की उपस्थिति में रखी गई, जिसमें राजनांदगांव जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में विधानसभा घेराव के लिए सभी कांग्रेसजन चर्चा की गई तथा जिम्मेदारियां बांटी गई।
बैठक का संचालन कर रहे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की लचर कानून व्यवस्था, अपहरण, लूटपाट, हत्या तथा विगत दिनों बलौदाबाजार जिले में घटित आगजनी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिनांक 24 जुलाई 2024 को रायपुर में विधानसभा घेराव किया जा रहा है, जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिले के प्रभारी राजेंद्र साहू की अध्यक्षता में स्थानीय सतनाम भवन में जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक लेकर पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को आवश्यक जिम्मेदारियां दी गई। जिससे पूरे राजनांदगांव जिले की चारों विधानसभाओं से अधिक से अधिक संख्या में राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित विधानसभा के चुनाव में अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
स्वागत भाषण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भागवत साहू ने दिया और कहा कि 8 माह की प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में अपहरण, लूटपाट, हत्या तथा कानूनी व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बद्तर होते जा रही है, इसके विरोध में यह विधानसभा घेराव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
विधानसभा घेराव के प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि छह माह में ही भाजपनीत साय सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, नक्सली गतिविधियां बढ़ी है, ऐसे कई अनगिनत मुद्दों को लेकर आने वाले 24 जुलाई को साय की कुंभकरणी निंद्रा को जगाने प्रदेश स्तरीय घेराव किया जा रहा है।
इस बैठक को प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, पूर्व मंत्री धनेश पाटीला, विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा, पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल, श्रीमती छन्नी साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती शारदा तिवारी ने संबोधित किया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री शाहिद खान, थानेश्वर पाटील, मेहुल मारू, ग्रामीण प्रभारी सुजीत बघेल, कमलजीत सिंह पिंटू, रमेश डाकलिया, कुतुबुद्दीन सोलंकी, सुदेश देशमुख, अंजुम अल्वी, पदम सिंह कोठारी, रूपेश दुबे, माया शर्मा, विवेक वासनिक, श्रीमती रुबीना अल्वी, मोहम्मद याहया, हनी ग्रेवाल, झम्मन लाल देवांगन, चुम्मन साहू, महेंद्र यादव, अजय मारकंडे, अशोक फडणवीस, नरेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, योगेंद्र प्रताप सिंह, मामराज अग्रवाल, मनीष गौतम, राहुल तिवारी, गणेश साहू, मोहम्मद खान, गुरभेज सिंह माखीजा, अमर झा, अभिमन्यु मिश्र, नीरज कनौजे, फरमान अली, मोहिनी सिन्हा, पार्षद पूर्णिमा नागदेवे, मनीष साहू, भागचंद साहू, प्रतिमा बंजारे, प्रवीण मेश्राम, मोहम्मद इब्राहिम, जयनारायण सिंह, रीना पटेल, प्रदीप यादव, राहुल देवांगन, संदीप जायसवाल, संजय साहू, सुरेंद्र देवांगन, शकील रिजवी, अब्बास खान, खिलेश बंजारे, शेषनारायण, प्रियेश रामटेके, राहुल गजभिए, बंटी यादव, सुनीता सिन्हा, राजू सिंह राजपूत, उर्मिला साहू, साहिल सागर, जमुना साहू, राकेश सिंह, जीत सिंह, रतन यादव सहित जिलेभर से आए कांग्रेसजन उपस्थित थे।