जिला राजनांदगांव को मिला इंटरसेप्टर वाहन, ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर होगी नजर
राजनांदगांव। आज पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा आबंटित नये इंटरसेप्टर वाहन को पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा राजनांदगांव रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन अत्याधुनिक मशीनों से लैस है। स्पीड लेजर गन, लेजर एवं इन्फ्रारेड तकनीक में कार्य करती है। यह सड़क पर तेज गति से चलने वाले वाहनों को 500 मीटर की दूरी से कैप्चर कर लेती है, जिससे ओव्हर स्पीड चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने में सहायक होगी। साथ ही इंटरसेप्टर वाहन में एक साथ अन्य कई विशेषताएं है, जैसे-स्पीड राडार गन-निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों की गति मापन, ब्रीथ एनालाईजर-नशे में वाहन चलाने की जांच हेतु, सर्विलांस कैमरा-वाहनों की निगरानी हेतु, प्रकाश तीव्रता मापन यंत्र-वाहनों की तेज हेड लाईट्स (प्रकाश) जांच हेतु, ग्लास पारदर्शिता यंत्र-वाहन के ग्लास की पारदर्शिता मापने हेतु, ध्वनि मापक यंत्र-वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रो की आवाज मापने हेतु, पीए सिस्टम यंत्र-सुगम यातायात प्रबंधन हेतु दिशा-निर्देश, इंटरसेप्टर वाहन की मदद से अब यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही करेंगी। यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करे, ओव्हर स्पीड एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाए। नियंत्रित गति में वाहन चलाये एवं सुरक्षित रहें।