टूरिस्ट वीजा पर आई और यहां काम करने लगी
रायपुर।
सोमवार को स्पा सेंटर में पुलिस द्वारा दी गई दबिश के बाद मंगलवार को विदेशी युवतियों को देश छोडऩे की नोटिस जारी की गई है. दरअसल सभी के वीसा ब्लैक लिस्टेड किए गए हैं. मामला टूरिस्ट वीजा पर आकर यहां काम करने से जुड़ा हुआ है. भिलाई में पिछले दिनों ही इसी तरह के एक मामले में एक विदेशी युवती की मौत हो गई थी जिसके बाद अब जाकर यह कार्रवाई हुई है.
राजधानी में 50 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां दबिश दी गई थी। राजधानी पुलिस ने दर्जनों स्पा और मसाज सेंटरों में छापेमारी कर 30 से ज़्यादा युवतियों को पकड़ा था। विदेशी युवतियों के टूरिस्ट वीसा पर अवैधानिक तरीके से इन स्पा सेंटरों में काम कराए जाने का मामला सामने आया था। इस खुलासे के बाद भी न तो पुलिस ने सपा सेंटर के संचालकों पर कोई कड़ी कार्रवाई की और न ही विदेशी युवतियों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की जांच रिपोर्ट अब तक सामने आई है।
इसी दौरान अब जाकर इस तरह की कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि 72 घंटे की मोहलत का उल्लेख नोटिस में है. तकरीबन 20 युवतियों को इस तरह की नोटिस मिली है.