चुनावी मुद्दा न हो जाए ट्रेन का परिचालन
नेशल अलर्ट/www.nationalert.in
बिलासपुर। विधानसभा व लोकसभा चुनावों में आश्चर्यजनक रूप से छत्तीसगढ़ में ट्रेन का परिचालन चुनावी मुद्दा हो सकता है। दरअसल छत्तीसगढ़ में आजकल से नहीं बल्कि बीते कई महीनों से यात्री ट्रेनें कभी किसी तो कभी किसी कारण से रद्द की जाती रही है। इसी विषय पर अब जमकर राजनीति भी हो रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए निर्देश दिए जाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा है। यात्री ट्रेनों के एक ओर विलंब से चलने सहित बार बार निरस्त किए जाने से होने वाली परेशानियों का उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को लेकर ट्वीट भी किया है।
खेद जताया, नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था
इधर रेल प्रशासन बार बार ट्रेनों को रद्द करने के दौरान सिर्फ खेद जताते रहा है और किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था उसके द्वारा नहीं की जाती है। तीन से पांच अगस्त तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल के साथ ही 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल और 08745 गेवरा रोड- रायपुर मेमू स्पेशल को रद्द किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए अब 10 अगस्त तक कैंसिल कर दिया गया है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
6 से 9 अगस्त तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 से 9 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 से 10 अगस्त तक गेवरा रोड चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 से 9 अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 से 9 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 से 10 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 से 9 अगस्त तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 से 9 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 से 10 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 से 9 अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 से 9 अगस्त तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी।
चार से 27 अगस्त तक 25 दिन के लिए कैंसिल है छह ट्रेनें
इससे पहले पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग, प्लेटफार्म लाइन और पिट लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। यह काम तीन अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा, जिसके के कारण रेलवे ने इस रूट की छह ट्रेनों को 23 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
4 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2 अगस्त से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।