मनीष रंजन खूंटी के डीसी बनाए गए

शेयर करें...

रांची।

राज्य सरकार ने 11 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. इस बाबत अधिसूचना जारी की गई. सर्ड की महानिदेशक मृदुला सिन्हा एटीआई की महानिदेशक बनाई गईं. हालांकि अगले आदेश तक वे सर्ड में अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगी.
इसी तरह राज्य वित्त आयोग के सदस्य एनके मिश्रा राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बनाए गए. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक मनीष रंजन खूंटी के डीसी बनाए गए. वे ट्रेनिंग से लौटने के बाद पद ग्रहण करेंगे.एटीआई निदेशक आलोक गोयल राज्य वित्त आयोग के सदस्य बनाए गए. भविष्य निधि के निदेशक मनोज झा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव योजना बनाए गए.
प्राथमिक शिक्षा अभियान के निदेशक कृपानंद झा अ.प्र.एड्स सोसायदी के निदेशक बनाए गए. मत्स्य के निदेशक राजीव कुमार अ.प्र.निदेशक उद्यान व निदेशक कृषि बनाए गए.मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी अ.प्र. कार्यपालक पदाधिधकारी प्रधानमंत्री कृषि योजना बनाए गए. वहीं सर्वशिक्षा अभियान के निदेशक मुकेश कुमार अ.प्र.निदेशक प्राथमिक शिक्षा बनाए गए.

Leave a Reply