नेशन अलर्ट, 97706-56789
रायपुर.
कोरबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लडऩे जा रहे ज्योतिनंद दुबे के खिलाफ पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने ताल ठोक दी है. दरअसल दोनों के बीच झगड़ा पिछले विधानसभा चुनाव के समय से चल रहा है.
भाजपा द्वारा घोषित की गई प्रदेश की दूसरी सूची में ज्योतिनंद दुबे का नाम आया है. नाम की घोषणा होते ही बागी सुर भी सुनाई देने लगे हैं. सबसे बड़ी बगावत संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन की ओर से किए जाने की खबर आ रही है.
भीतरघात किया था दुबे ने
लखनलाल देवांगन ने ज्योतिनंद दुबे के नाम का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी हार के लिए वे ज्योतिनंद दुबे जैसे भाजपाईयों को जिम्मेदार ठहराते हैं.
लखनलाल देवांगन के मुताबिक विधानसभा चुनाव में उन्हें हराने का काम ज्योतिनंद दुबे ने ही किया था और इसके सबूत उनके पास है.
स्वयं के पास विडियो फूटेज होने का हवाला देते हुए वे कहते हैं कि पार्टी के संगठन मंत्री पवन साय को जानकारी दी गई है.
स्वयं को ज्योतिनंद दुबे के खिलाफ बताने वाले लखनलाल देवांगन इस हद तक उनसे नाराज हैं कि वह खुद को पार्टी से बाहर निकाले जाने की भी चिंता नहीं कर रहे हैं.
यदि यही हाल रहा तो दुबे का चुनाव जीत पाना बेहद मुश्किल होगा.