रायपुर.
संजय पिल्ले खुफिया पुलिस मुखिया होंगे। मुकेश गुप्ता को कुछ नहीं दिया गया है।
भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनते ही चार सीनियर पुलिस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए।
1988 बैच के आईपीएस संजय पिल्ले इससे पहले प्रशिक्षण एडीजी के साथ-साथ छसबल,एसटीएफ और प्रशासन पुलिस मुख्यालय संभाल रहे थे। अब वो विशेष महानिदेशक गुप्त वार्ता होंगे।
1986 बैच के आईपीएस डीएम अवस्थी को एडीजी नक्सल के साथ-साथ ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ बनाया गया है। वो पहले से एडीजी नक्सल आपरेशन के साथ-साथ एसआईबी और हाउसिंग कारपोरेशन देख रहे थे।
1988 बैच के आईपीएस मुकेश गुप्ता को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। इससे पहले वो डीजी ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ थे।
खुफिया चीफ रहे 1989 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा को अतिरिक्त महानिदेश प्रशिक्षण , छस बल और एसटीएफ, प्रशासन का एडिशनल चार्ज दिया गया है।