विधानसभा चुनाव की मतगणना के ठीक पहले राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है। कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपने भावी विधायकों को निर्देश दिया है कि वह जीतने के बाद प्रमाणपत्र लेकर सीधे रायपुर पहुंचे। दरअसल, भाजपा-कांग्रेस को बहुमत की चिंता सताए जा रही है। दोनों ही पार्टियों ने विधायक प्रत्याशियों को रायपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी अपने विश्वस्त पदाधिकारियों को सौंपी है। लेकिन दोनों ही पार्टी ये नहीं बता रहीं हैं कि रायपुर में विधायकों को पहुंचाना कहां हैं। एक्जिट पोल में कांटे की टक्कर की खबर आने के बाद ये सबकुछ हो रहा है।