नेशन अलर्ट / 97706 56789
रायपुर.
मरवाही की राजनीतिक फिजा़ में गर्माहट का अहसास होने लगा है. विधानसभा उपचुनाव की तारीख के ऐलान के बीच पूर्व विधायक अमित जोगी ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से मुलाकात की. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें चुनाव लडऩे के रोकने के लिए एससी, एसटी अधिनियम में बदलाव किया गया है.
मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी ने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनाव लडऩे से रोकने के लिए सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने राज्यपाल से मिलकर बताया कि एससी, एसटी और ओबीसी अधिनियम को मनमाने ढंग से बदलने के लिए राज्यपाल के नाम का दुरूपयोग किया गया.
राज्यपाल को बताया उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया
उन्होंने कहा कि राज्यपाल को विश्वास में लिए बिना उनके नाम से और आदेशानुसार असाधारण राजपत्र में कानून की विपरीत नियमों में संशोधन आदेश जारी करना भारत की संवैधानिक व्यवस्था के साथ आपराधिक धोखाधड़ी है.