अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

लालबाग पुलिस की त्वरित कार्यवाही : ग्रामीण विवाद में युवक गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और अशांति फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश करने के लिए की गई।
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान ढालेश्वर यादव पिता श्याम लाल यादव, (उम्र 24 वर्ष), निवासी-करमतरा रजवाड़ापारा, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को ग्राम करमतरा से सूचना प्राप्त हुई कि दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि ढालेश्वर यादव, सुचक लक्ष्मी सोनी के साथ वाद-विवाद कर मारपीट के लिए उकसाया। आसपास के लोग और पुलिस समझाने का प्रयास करने के बावजूद युवक ने उत्तेजित होकर मारपीट करने की कोशिश की।
पुलिस ने अन्य विकल्प न होने पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत युवक को गिरफ्तार किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 126 व 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया।
थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही सराहनीय कदम के रूप में देखी जा रही है।
पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि एपी शीला, आरक्षक कमल किशोर यादव और वर्मा प्रसाद की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।