सुशासन सप्ताह के तहत भर्रेगांव में लगा प्रशासन गांव की ओर शिविर
राजनांदगांव। सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत भर्रेगांव में शिविर का आयोजन किया गया। जिले में सुशासन सप्ताह 2025 के तहत लगातार गांवों में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने और ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए। शिविर के दौरान कुल 449 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 95 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।
शिविर में आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रही, जिसके तहत 17 नए आधार कार्ड बनाए गए। वहीं परिवहन विभाग द्वारा 7 ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी किए गए।
इस अवसर पर समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जनपद पंचायत सीईओ मनीष साहू सहित भर्रेगांव क्लस्टर की अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शिविर को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने गांव में ही विभिन्न सेवाएं मिलने पर संतोष व्यक्त किया।

