विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रविवार को स्पीकर हाउस, राजनांदगांव में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान–2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाएं, ताकि देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने का लक्ष्य साकार हो सके।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। शासन-प्रशासन के साथ समाज की सहभागिता से ही यह अभियान सफल होगा।
इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.एल. तुलावी, डब्ल्यूएचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर आसिम रियाज खान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला डाटा प्रबंधक अखिलेश चोपड़ा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पूजा मेश्राम, जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी अखिलेश नारायण सिंह, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर हितेश कुल्हाड़े सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दवा
उल्लेखनीय है कि सघन पल्स पोलियो अभियान 2025 के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक व्यवस्था की गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थानों पर पोलियो बूथ बनाए गए हैं। साथ ही खदानों, ईंट भट्टों, छात्रावासों, मदरसों एवं अन्य छूटे क्षेत्रों में बच्चों को दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट और मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।
प्रथम दिवस बूथों पर दवा पिलाने के बाद 22 और 23 दिसंबर 2025 को कार्यकर्ता घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे।

