अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

नववर्ष से पहले पुलिस की सख्ती, शहर में ब्रेथ एनालाइजर से 200 से ज्यादा वाहनों की जांच

शेयर करें...

राजनांदगांव। आगामी नववर्ष के आगमन को देखते हुए शहर में कानून व्यवस्था और यातायात सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से राजनांदगांव पुलिस ने शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में शहर के प्रमुख स्थानों पर मोटर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए।
महावीर चौक, देशमुख होटल चिखली और गौरव पथ तिराहा में ब्रेथ एनालाइजर (अल्कोहल मीटर) की मदद से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच की गई।
महावीर चौक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा की उपस्थिति में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, यातायात प्रभारी नवरतन कश्यप एवं यातायात टीम ने वाहन चेकिंग की।
देशमुख होटल, चिखली में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक तथा चौकी प्रभारी कैलाशचंद मरई द्वारा जांच की गई। वहीं गौरव पथ तिराहा में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन एवं थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान 200 से अधिक वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 7 वाहनों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। एक थार कार में काली फिल्म लगे पाए जाने पर धारा 100 के अंतर्गत 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं अन्य 6 वाहन चालकों से कुल 2700 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। राजनांदगांव पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि चारपहिया वाहनों में काले शीशे का उपयोग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, अवैध या आपत्तिजनक सामग्री का परिवहन न करें और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।