खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और रोजगार

कमला कॉलेज की एनएसएस इकाई का ग्राम आलीखूटा में विशेष शिविर

शेयर करें...

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम आलीखूटा, रानीतराई में 17 से 23 दिसंबर 2025 तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन 17 दिसंबर को ग्राम सरपंच श्रीमती चमेली साहू की उपस्थिति में तथा रासेयो समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कुमार दीवान एवं डॉ. अंजली अवधिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में कुल 45 छात्राएं भाग ले रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष की थीम के अनुरूप छात्राएं नशामुक्ति को लेकर नाटक, गीत तथा डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से जनजागरूकता का कार्य करेंगी।
उद्बोधन के क्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने शिविर की उपयोगिता और सामाजिक दायित्व पर प्रकाश डाला तथा पूर्ण समर्पण भाव से सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम सरपंच श्रीमती चमेली साहू ने शिविर के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए अपने गांव को शिविर हेतु चयनित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
सभा में उपस्थित ग्रामवासी उत्तम साहू ने छात्राओं से अपेक्षा जताई कि वे शिविर के माध्यम से गांव के लोगों को सकारात्मक संदेश और अच्छी यादें देकर जाएंगी। समापन उद्बोधन में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के रासेयो समन्वयक डॉ. जितेन्द्र दीवान ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यप्रणाली एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को सेवा, अनुशासन और सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. नीता एस. नायर सहित अन्य अतिथियों ने शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
शिविर के दूसरे दिन 18 दिसंबर 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी के प्राचार्य दीपक ठाकुर ने नशामुक्त समाज के लिए युवा विषय पर बौद्धिक परिचर्चा में महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। उन्होंने कविता के माध्यम से छात्राओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हुए जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा द्वारा किया जा रहा है, जबकि गीता साहू सहयोगी के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।