जल जीवन मिशन से ग्राम रेंगाकठेरा में घर-घर तक पहुंचा स्वच्छ जल
राजनांदगांव। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत माथलडबरी अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाकठेरा में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचने से गांव की तस्वीर बदल गयी है। ग्राम रेंगाकठेरा में लगभग 260 परिवार रहते हैं, जिन्हें पीने के लिए घर में ही स्वच्छ जल मिलने लगा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल की उपलब्धता को सुनिश्चित की जा रही है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पानी पहुंचाना है। जिससे ग्रामीण जीवन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। सरपंच श्रीमती मधु ओमेश यदु ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत लगभग 260 नल कनेक्शन स्थापित किया गया है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पानी प्राप्त हो रहा है। स्वच्छ पानी की उपलब्धता से जल जनित बीमारियों में कमी आयी है, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण और कुशल उपयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम सतत चलाये जा रहे हैं। जिससे दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित की जा सके। ग्राम हर घर जल घोषित हो गया है। गांव की निवासी श्रीमती ममता यदु ने बताया कि जल जीवन मिशन से न केवल पानी की समस्या का समाधान हुआ है, बल्कि यह ग्रामीण विकास और आर्थिक समृद्धि का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है।

