खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़साहित्‍य, समाज और मनोरंजन

जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने किया जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ

शेयर करें...

राजनांदगांव। खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में जिला राजनांदगांव द्वारा दिनांक 19 दिसंबर, 2025 को गांधी सभा गृह राजनांदगांव में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कोमल सिंह राजपूत अध्यक्ष जिला भाजपा राजनांदगांव के मुख्यातिथिय श्रीमती पूनम बिराज, श्रीमती रेखा पदम अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
श्री राजपूत ने उद्घाटन समारोह के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार ने युवाओं को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान कर रहे है, जिसमें एक पहल युवा उत्सव भी है, इसे हम स्वामी विवेकानंद जी के याद में मनाते है, यह अवसर आज के युवाओं को मिल रही है। जिला स्तरीय युवा उत्सव में आए सभी प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन कर चयनित होकर आगामी दिनों बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे, मैं उन प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता हु।
ए. एक्का सहायक संचालक ने बताया कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। इस युवा उत्सव में चारों संभागों से कुल 250 प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में लोकनृत्य, लोकगीत, पंथी, सुआ, राउत नाचा, एकांकी, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन, वाद-विवाद, पारंपरिक वेशभूषा, नवाचार जैसे प्रतियोगिता शामिल है।
कार्यक्रम का समापन फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी, श्रीमती कविता वासनिक, राजेंद्र लाल यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अंसारी ने सभी विकासखण्डों से आए हुए प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा कहा कि युवा उत्सव के आयोजन से युवा को अपनी कला संस्कृति और प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है। सौहाद्र टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिलता है। विभिन्न जिलों के युवाओं को एक साथ आने और उन्हें कई मुद्दों पर विचार करने का अवसर मिलता है। प्रमुख लोकनृत्य, लोकगीत, पंथी, सुआ, राउत नाचा, एकांकी, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन, वाद-विवाद, पारंपरिक वेशभूषा, नवाचार, से बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है। युवा उत्सव में प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सुदेश यादव, संतोष यादव, सुरेन्द्र साहू, संजू नागदेव, ईश्वर मेश्राम, पुनाराम यादव, पंकज सोलंकी, ललित मानकर, महेश्वर साहू, रितेश देवांगन, सुश्री पंचशीला सहारे ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी राजकुमार नंदेश्वर, रोशन वर्मा, भूपेश यदु, शैलेन्द्र तिवारी, उमेश दास वैष्णव, प्रेरणा राणे (खेल विभाग), उमेश साहू, हेमंत साहू, दिलीप निषाद, राजाराम साहू, रूपेंद्र साहू, कलाराम साहू, पुनेश्वर मांडवी, मनोज साहू आदि उपस्थित थे। कायक्रम का संचालन सुरेन्द्र साहू ने किया तथा ए. एक्का सहायक संचालक ने आभार व्यक्त किया।