विद्यार्थियों की मौत की वजह बन गया खँडहर
नेशन अलर्ट/9770656789
सोमनी.
विद्यार्थियों के लिए सोमवार दोपहर का मौसम मौत बनकर आया. जिस खँडहरनुमा मकान में उन्होंने बारिश से बचने शरण ली वहीं आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आए पाँच विद्यार्थियों के अलावा तीन युवाओं की मौत हो गई है.
राजनांदगाँव के जिलाधीश सँजय अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है. वे बताते हैं कि परिजनों के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है. प्रत्येक के परिवार को शासन के प्रावधान अनुरूप 4 लाख रूपए दिए जा रहे हैं.
सोमवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली थी. अभी तक धूप खिली हुई थी लेकिन पहले बिजली कड़की और फिर बारिश होने लगी.
यह वही समय था जब मुढीपार स्थित शाला से विद्यार्थी घर लौट रहे थे. ये सभी अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा से फारिग होकर हँसते खेलते घर लौट रहे थे.
मौसम में हुए बदलाव ने इन्हें बीच राह में ही रोक लिया. अचानक आई बारिश से बचने सभी विद्यार्थी खँडहरनुमा मकान में रूक गए जोकि उनके लिए जानलेवा साबित हुआ.
हादसे में पांच विद्यार्थियों सहित आठ लोगों की जान चली गई है. आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आए एक व्यक्ति को गँभीर अवस्था में नांदगाँव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर स्वयं राहत कार्य पर नज़र रखे हुए हैं.