नेशन अलर्ट / 97706 56789
इंदौर.
दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस ने ग्वालटोली इलाके से अभिषेक द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि श्री द्विवेदी ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का निजी सचिव बताते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी को फोन लगा दिया था.
पुलिस से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने एक प्रकरण दर्ज किया था.
मामले के आरोपी की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस को उसकी लोकेशन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ग्वालटोली इलाके में मिली.
दिल्ली पुलिस की सूचना पर इंदौर पुलिस ने अभिषेक द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
शासकीय प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अभिषेक द्विवेदी को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
मामला क्या है
इंदौर पुलिस द्वारा बताया गया कि अभिषेक द्विवेदी ने खुद को भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह का निजी सचिव बताते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी को फोन लगाया था.
फोन पर मध्य प्रदेश के दो आरटीओ अफसरों के तबादले के लिए कहा गया था. अभिषेक दुबे ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के नाम का दुरुपयोग करते हुए फोन लगाया था. दिल्ली पुलिस अब यह जानने की कोशिश करेगी कि इस तरह की कितनी घटनाएं हुई है.
( साभार : भोपाल समाचार )