नेशन अलर्ट.
97706-56789
दंतेवाड़ा/रायपुर.
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आज सभा करने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद भाजपा के तेवर तीखे हो गए और उसने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर एक सभा लेनी थी. यह सभा ग्राम पंचायत मेटापाल में होनी थी.
मेटापाल ग्राम पंचायत में चुनावी सभा को लेकर प्रशासन ने यह कहते हुए अनुमति देने से इंकार कर लिया कि सुरक्षा कारण सामने आ रहे हैं.
इसके बाद भाजपा ने जिला प्रशासन को लेकर अपना रूख कड़ा किया. कलेक्टोरेट के सामने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, संजय श्रीवास्तव सहित कई अन्य भाजपायी धरने पर बैठ गए थे.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जिला प्रशासन पर सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि वह सरकार के दबाव में काम कर रहा है.
बहरहाल , इस मसले को लेकर भाजपा ने राजधानी रायपुर से लेकर नई दिल्ली तक का दरवाज़ा खटखटाया है. चुनाव आयोग से दंतेवाडा़ के जिला निर्वाचन अधिकारी यानिकि जिलाधीश टीपी वर्मा की शिकायत किए जाने की खबर मिल रही है.