इंजीनियर भूषण मोहड़कर के लिए भोपाल पुलिस देवदूत बनकर पहुंची. आशाराम चौराहे पर उनकी जलती कार में कूद कर हवलदार मोहन सोलंकी और सिपाही राम बाबू ने उन्हें ले देकर बाहर निकाला. गांधी नगर पुलिस के अनुसार तड़के करीब पांच बजे यह हादसा हुआ था. अयोध्या नगर में रहने वाले भूषण (22) किसी दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे. संत आशाराम चौराहे पर कार डिवाइडर से जा टकराई. इससे इंजन में आग लग गई. आग और धुएं के कारण कार का सेंट्रल लॉक जाम हो गया. गांधी नगर थाने के प्रधान आरक्षक व आरक्षक ने इस दृश्य को देखा. दोनों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और जलती हुई कार के कांच फोडऩे शुरू कर दिए. तब जाकर कहीं भूषण बाहर निकल पाए. उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. भोजपुरी एकता मंच भोपाल के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद बताते हैं कि भूषण के कार से बाहर निकलते ही कार में एक जोरदार धमाका हुआ और वह धूं धूंकर जलने लगी.