उड़ीसा के गजपति जिले में गुरुवार को लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव होना है. इसके ठीक पहले सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर नक्सलियों द्वारा रखे गए दो लैंडमाइंस पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. 50-50 किलो की ये लैंडमाइंस कलवर्ट के नीचे छिपा कर रखे गए थे. बताया गया है कि गजपति जिले के मोहना ब्लाक अंतर्गत अदबा थाना क्षेत्र के पनीगना कलवर्ट के नीचे ये लैंडमाइंस लगाए गए थे. बघुना डिविजनल कमेटी द्वारा इन्हें लगाए जाने की जानकारी मिल रही है. पुलिस ने पहले इन्हें डिफ्यूज किया और क्षेत्र की सर्चिंग की. जब्त करने के बाद गजपति पुलिस ने मीडिया के सामने इन्हें पेश भी किया. पुलिस ने बताया कि यदि सतर्कता नहीं बरती जाती तो नक्सली कुछ भी कर सकते थे. बोरियों में भरकर रखे गए लैंडमाइंस के बरामद होने के बाद पुलिस ने कॉबिंग गश्त तेज कर दी है.