छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब अपना सारा ध्यान लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर बस्तर क्षेत्र में लगा दिया है. उन्होंने दो दिनों का बस्तर प्रवास तय किया है. आज नगरनार में सभा करने के बाद जगदलपुर में रात्रि विश्राम कर रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री केशलूर व तोकापाल (चित्रकोट विधानसभा) में सभा करेंगे. सभा के बाद वह बीजापुर के लिए रवाना हो जाएंगे. उधर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जगदलपुर प्रवास पर रहेंगे.