प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली विकासखंड में आवास मित्र के खिलाफ ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखित शिकायत जनपद पंचायत कार्यालय में सौंपी थी. इसकी जांच कराई गई तो आवास मित्र के संदर्भ में की गई शिकायत सहीं पाई गई. ग्राम पंचायत अलगीडांड के ग्रामीण अब आवास मित्र राजेश यादव पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि धरमसिंह कंवर पिता मंगलसिंह के नाम पर जो राशि स्वीकृत हुई थी उसमें गड़बड़ी की गई है. दरअसल दूसरे के आवास की फोटो अपलोड कर एक लाख दस हजार रूपए निकाल लिए गए हैं. इसी तरह बुढ़आम पिता केवल सिंह के नाम पर स्वीकृत आवास में 80 हजार रूपए निकाल लिए गए हैं जबकि आज तक नींव भी नहीं खुदी है. ग्रामीणों ने आवास मित्र की बर्खास्तगी की मांग की है.