राजनांदगांव। प्रार्थी नितेश सोनी पिता दिनेश सोनी, उम्र-27 साल, निवासी कोठार पारा, वार्ड क्रमांक 48, नंदई चौक, थाना बसंतपुर, जिला-राजनांदगांव ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.10.2024 को वह अपने साथी देवा सोनकर के साथ पेंड्री ढाबा से खाना खाकर रात्रि में मोटर सायकल से आ रहा था। रास्ते में देवा सोनकर की मोटर सायकल का पेट्रोल खत्म हो जाने से मोहारा भट्ठी के पास से वे गाड़ी को टोचन मारकर घर जा रहे थे। मोहारा बायपास के नीचे पहंुचे थे, तभी करीबन रात्रि करीबन 12.40 बजे दो मोटर सायकल में चंद्रशेखर सिन्हा, विक्की रिजोरिया एवं रितेश यादव आये एवं प्रार्थी को पकड़कर जेब मे रखे नगदी रकम 5800 रूपये को छिन लिये। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 461/2024 धारा 311 बीएनएस अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में शहर में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण चंद्रशेखर सिन्हा, विक्की रिजोरिया, रितेश यादव से पुछताछ कर मेमोरंडम कथन के आधार पर लुट में प्रयुक्त मोटर सायकल रायल इनफिल्ड केएल 23-एन 6492 एवं एवं नगदी रकम 5800 रूपये को बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यु. रिमांड पर भेजा जा चुका है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव एवं समस्त थाना स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)