नान घोटाला : टूटेजा ने एसीबी पर लगाया आरोप, कोर्ट ने मांगे दस्‍तावेज

शेयर करें...

बिलासपुर।

नागरिक आपूर्ति निगम में हजारों करोड़ के घोटाले के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आगे बढ़ गई है। कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर मामले से जुड़े दस्‍तावेज जमा करने का फरमान दिया है। दूसरी ओर इस मामले में आरोपी बनाए गए आईएएस अनिल टूटेजा ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए एसीबी पर आरोप लगाए हैं।

हाईकोर्ट ने जो दस्‍तावेज मांगे हैं इसमें लोवर कोर्ट में चल रहे केस से लेकर एसीबी की चालान की कॉपी, डायरी शामिल है। इसके बाद प्रकरण की सुनवाई की जाएगी।

नान के पूर्व एमडी अनिल टुटेजा भी हाईकोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कोर्ट से फरियाद की, उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता। इसके बावजूद एसीबी ने उनके खिलाफ प्रकरण बना दिया। ज्ञातव्य है, हमर संगवारी के प्रमुख राकेश चौबे, वकील सुदीप श्रीवास्तव समेत अनिल टुटेजा ने इस मामले में रिट लगाई है।

chhattisgarhNan Scam
Comments (0)
Add Comment