स्कूल के पास विस्फोटक की चपेट में आकर बच्चे की मौत

शेयर करें...

कांकेर।

एक विस्फोट में छोटे बच्चे की मौत हो गई. माना जा रहा है कि संदिग्ध माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये विस्फोटक छुपा कर रखा था, जिसकी चपेट में एक स्कूली बच्चा आ गया. पुलिस का कहना है कि सुरक्षाबल के जवान अक्सर स्कूल के आसपास आ कर रुकते हैं, इसी को लक्ष्य कर माओवादियों ने विस्फोटक लगाया होगा.

पुलिस के अनुसार अंतागढ़ के कढईखोदरा गांव में एक स्कूल के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, उसी समय दो बच्चे संदिग्ध माओवादियों द्वारा लगाये गये विस्फोटक की चपेट में आ गये. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके अलावा दूसरा बच्चा इस विस्फोट में बुरी तरह से घायल हो गया. घायल बच्चे को तत्काल अंतागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

बस्तर के इलाके में माओवादियों द्वारा लगाये गये विस्फोटकों की चपेट में आम नागरिकों के आने और उनकी मौत की घटनाये लगातार बढ़ रही हैं. गरमी के दिनों में जंगल में जा कर महुआ चुनने और दूसरे वनोपज एकत्र करने वाले ग्रामीणों मे ऐसी घटनाओं के कारण भय का माहौल बना हुआ है.

Bastarcg policeChild's death due to explosion
Comments (0)
Add Comment