बुकमरका पहाड़ी पर नक्सलियों ने लगाया था कैंप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के नक्सली विस्फोट में मारे जाने के बाद गोली का जवाब गोली से देने की छूट मिलने के बाद पुलिस के तेवर नक्सलियों के संदर्भ में कड़क हो गए हैं. आज ही छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लगे राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में नक्सली कैंप पर जवानों ने आक्रमण किया. बुकमरका पहाड़ी पर नक्सली कैंप संचालित हो रहा था. अचानक एसटीएफ एवं डीआरजी पार्टी को लेकर पुलिस के पहुंच जाने से नक्सलियों को कैंप छोड़कर भागना पड़ा. बताया जाता है कि नक्सलियों ने फायरिंग के अलावा तीन आईडी ब्लास्ट भी किए थे. मौका देखकर भागने के बाद नक्सली कैंप से पुलिस ने देशी रॉकेट लांचर के सेल, एके 47 के खाली खोखे, 5-3 लीटर के 4-1 कुकर आईईडी, दो नग पाइप बम, एक नग खाली पाइप, एक नग सोलर पेनल, तीन बंडल वायर, आठ बाल्टियों में बना हुआ खाना सहित दैनिक उपयोग का नक्सली सामान बरामद किया है. राजनांदगांव जिले में लोकसभा के द्वितीय चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पुलिस व फोर्स ने कमर कस ली है.