होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 8:58 बजे से
नेशन अलर्ट, 97706-56789
रायपुर.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 8:58 से प्रारंभ हो रहा है. वैसे तो पूरी रात यह मुहूर्त रहेगा लेकिन गुरूवार को चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि प्रारंभ हो जाएगी इसके चलते पूर्णिमा रात में ही मनाई जाएगी.
पंडित आनंद तिवारी बताते हैं कि 20 मार्च को होलिका दहन से रंग उत्सव प्रारंभ हो जाएगा. इसी दिन पूर्णिमा भी है.
पंडित तिवारी के मुताबिक पूर्णिमा तिथि गुरूवार सुबह 11:34 बजे तक रहेगी. इसके पूर्व होलिका दहन हो जाना चाहिए.
क्या है विधि
होलिका दहन की विधि पर बात करते हुए पंडित तिवारी कहते हैं कि पूजा करते समय उत्तर या पूर्व की ओर मुख करके बैठना चाहिए.
उनके अनुसार होलिका पूजन करने के लिए माला, रोली, गंध, पुष्प, कच्चा सूत, गुड़, साबूत हल्दी, मूंग, बतासा, गुलाल, नारियल, पांच प्रकार का अनाज, गेहूं की बालियां और एक लोटा जल रखना चाहिए.
होलिका पूजन के दौरान दहन के पूर्व होलिका की एक परिक्रमा लेनी चाहिए. इसके बाद ही होलिका दहन किया जाना चाहिए.