खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

ग्राम पंचायतों में मनरेगा रोजगार दिवस : क्यूआर कोड से मिलेगी योजना की पूरी जानकारी

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिले के राजनांदगांव और डोंगरगढ़ जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में सोमवार को मनरेगा के तहत रोजगार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को मनरेगा से जुड़े प्रावधानों, लाभों और प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। पंचायतों में लगाए गए क्यूआर कोड के जरिए जानकारी कैसे प्राप्त करें, इसकी विधि भी समझाई गई।
अधिक मांग पत्र जमा कर स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक रोजगार सृजित करने और महिलाओं को ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। मनरेगा में कार्यरत सभी श्रमिकों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए।
मोर गांव-मोर पानी अभियान को तेज गति देने के लिए जल संरक्षण से जुड़े कार्यों जैसे डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण और जल संग्रहण संरचनाओं के चयन और निर्माण प्रक्रिया पर ग्रामीणों को मार्गदर्शन दिया गया। आजीविका संवर्धन के लिए हितग्राहियों और स्थलों के चयन संबंधी जानकारी भी साझा की गई।
युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने की प्रक्रिया समझाई गई, ताकि गांवों में विकास कार्यों की बेहतर प्लानिंग की जा सके। साथ ही पंचायत स्तर पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों को शुरू कराने और प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मेसन प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभी पंचायतों में रोजगार दिवस उत्साह और जागरूकता के माहौल में संपन्न हुआ।