अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

डोंगरगांव पुलिस की तत्परता से चोरी होने से पहले ही बरामद की गयी सामान

शेयर करें...

राजनांदगांव। प्रार्थी मुकेश निषाद, निवासी-नागपुर (महाराष्ट्र) अपने पत्नि और बच्चों समेत अपने रिश्तेदार के घर ग्राम-घोरदा, टोलागांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये राजनांदगांव से घोरदा जागीरदार बस से आया एवं अपने दोनों छोटे बच्चों लेकर बस से उतर गया, लेकिन उनकी पत्नि अपने पास रखे हैण्ड बैग में अपना डेढ़ तोला की सोने की मंगलसूत्र एवं एक नग एप्पल कंपनी की मोबाईल को बैग सहित उसी बस में छोड़ दिया, जिससे पाने के लिये परेशान होकर रोती हुये थाना डोंगरगांव पहंुचे, जहां पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास के द्वारा तत्तपरता से संज्ञान लेते हुये तुरंत संबंधित समय के बस मुंशी व ड्रायवर व बस की पता-तलाश किया गया एवं सायबर सेल राजनांदगांव के से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित बस के चालक कंडक्टर से संपर्क किया गया। मोहला में नाकाबंदी कराकर उक्त समान चोरी होने से पहले ही संबंध बस के ड्रायवर को सूचना देकर बैग सहित मोबाईल व सोने की मंगल सुत्र को अपने कब्जे में रखकर मोहला स्टाफ के सहयोग से थाना डोंगरगांव लाकर प्रार्थी को सुपुर्दनामे पर दिया गया। प्रार्थी के द्वारा आभार जताते हुये थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास को सैल्युट छत्तीसगढ़ पुलिस कहकर सम्मान कर सैल्युट किया एवं खुशी जाहिर किया हैं।
उक्त सफलता में पुलिस टीम प्रधान आरक्षक बद्रीनाथ दिनकर, आरक्षक राकेश कुमार साहू, सायबर सेल से हेमंत साहू एवं मोहला पुलिस का विशेष योगदान रहा हैं